आपका SKMotivational(SKM)ब्लॉग पर स्वागत है ।
मेरा नाम Shitanshu है और मैं इस ब्लॉग का Founder हूं.
दोस्तों, जीवन कभी भी सीधी रेखा (Straight Line) की तरह नहीं चलता, जीवन में उतार-चढ़ाव होते ही हैं कभी ख़ुशी तो कभी गम चलता ही रहता है।
प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वो हमेशा खुश रहे, सफल रहे और तरक्की करता रहे लेकिन ऐसा Possible हर बार नहीं हो पाता है और ऐसा Possible है भी नहीं। Happiness and Sorrow, Success and Failure, मनुष्य के जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
लेकिन ये बात भी सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति का जन्म Success होने के लिए ही हुआ है। जीवन में बहुत से ऐसे अवसर आते हैं कि अगर व्यक्ति उन्हें पहचान ले तो Success मिलते देर नहीं लगती। प्रत्येक व्यक्ति यदि चाहे तो आने वाले अवसर को पहचानकर तथा खुद के प्रयासों से अपने जीवन में सफल हो सकता है और खुश रह सकता है। और कभी कभी व्यक्ति को मिली हुई सफलता इतनी बड़ी होती है कि जिनसे व्यक्ति करोड़ों लोगो की भीड़ से हटकर अपनी एक अलग पहचान बना सकता है। मेरा पूर्ण विश्वास है कि SK Motivational Blog आपको करोड़ों लोगो से अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करने में कामियाब होगा।
मैंने यह Blog क्यों बनाया है ?
#1 Postive Feelings
दोस्तों , दुनिया में बहुत से लोग अपनी Negative Feelings के कारण सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं और हमेशा निराशा ,चिंता और तनाव के कारण अपने जीवन को बिना किसी उद्देश्य के जी रहे है हैं। मैं इस Blog के माध्यम से ऐसे लोगो को Motivate करना चाहता हूँ। ऐसे लोगो के मन में Positive Feelings का पूर्ण एहसास कराना चाहता हूँ तथा उन्हें सफल जीवन जीने और सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करना चाहता हूँ । मैं यह चाहता हूँ कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति यह जान ले कि वह इस दुनिया में सफल होने के लिए ही आया है।
#2 Money
सभी लोगो के जीवन में बहुत ज्यादा Importance रखती है। यह बात 100 % सही है। यदि हम किसी भी व्यक्ति के पास जाएँ और उसकी Problems को ध्यान से सुनें तो हमें यह महसूस होगा कि उसकी 95% Problems के पीछे एक ही Problem है और वह है – पैसे की कमी होना। मैं ऐसे लोगो की भी अपने कुछ Money से सम्बंधित Articles के माध्यम से मदद करना चाहता हूँ। मैं ये चाहता हूँ कि लोग पैसों के लिए मेहनत कम करें वल्कि पैसों से अपने लिए मेहनत करवायें अर्थात पैसो से पैसा बनाने के नियम सीखें। यह बात भी सत्य है कि अमीर बनना भी सभी लोगो का हक़ है। मेरे इस Blog बनाने एक उद्देश्य भी बहुत से पैसे कमाना है।
मैं इस Blog से इतनी Income Generate करना चाहता हूँ कि में मेरे सरे सपने पुरे कर सकूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह उद्देश्य भी एक दिन पूरा होगा। 🙂
#3 Support National Language Hindi
यह बात सत्य है कि Internet का संसार बहुत बड़ा है और करोड़ों लोग Internet माध्यम से दुनिया भर की जानकारी लेते रहते हैं लेकिन हिंदी भाषा में बहुत कम Content उपलब्ध है जो लोगो की मदद कर सकते हैं। मैं हिंदी भाषा मैं ऐसे Articles लिखना चाहता हूँ जो Internet पर हिंदी भाषा के Content भी बढ़ाये और लोगो की भी दिल से सहायता करे।
मेरे बारे में
अब कुछ अपने बारे में बताना चाहता हूँ मेरा नाम Shitanshu है और by Profession में एक इंजीनियर हु मैंने ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग तब शुरू की जब भारत में कुछ ही लोगों ने इस शब्द के बारे में सुना था
एक सफल ब्लॉगर, एक Digital Marketer, और Finance consultant from Surat, Founder of Moneyexcel (Personal Finance Blog) and SK Motivational blog. अगर आप सफल होना चाहते है और खुश रहना चाहते है तो SK मोटिवेशनल ब्लॉग और SK Motivational यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
Agar आप कोई मदद चाहिए या फिर आप मुझे कुछ पूछना चाहते हैं तो आप मुझे [email protected] पर सीधे mail कर सकते हैं।