Newsletter
Follow

Subscription Form

10 Leadership Qualities of Manager in Hindi – नेतृत्व  के गुण

एक प्रभावशाली लीडर Leader के लिए कुछ महत्वपूर्ण Qualities बहुत ही जरुरी होती है। अगर आप कोई कंपनी में Manager है और अपनी Leadership qualities improve करना चाहते है आज में आपके साथ 10 Leadership Qualities यानेकी १० नेतृत्व  के गुण शेयर करूँगा

10 Leadership Qualities of Manager in Hindi – नेतृत्व  के गुण

  1. Vision (दूरदर्शी) – एक लीडर के लिए विज़न एक बेहत जरुरी गुण है। Vision का मतलब दूर तक देखने की शक्ति, एक लीडर का विज़न हमेशा क्लियर होता है। विज़न ही मैनेजर को सबसे अलग बनता है।
  2. Courage (हिम्मत) – दूसरी बेहत जरुरी Quality लीडर की होती है Courage or Risk Taking Capacity. यह जानते हुए भी की उसका कदम गलत हो सकता है वो रिस्क लेते है। जीवन में आगे बढ़ना ही उनका एक मात्र मकसद होता है।
  3. Ability to Lead (नेतृत्व की क्षमता) – लीडर के अंदर Lead करने की अदभुत क्षमता होती है। वो अपनी टीम को साथ लेके चल सकता है और उसे पता होता है आगे क्या करना है।
  4. Integrity (ईमानदारी) – एक लीडर हमेशा ईमानदार होता है। लीडर अपनी ईमानदारी और सच बोलने की आदत से अपनी टीम का विश्वास जितता है। टीम का विशवास ही लीडर की सबसे बड़ी ताकत होती है।
  5. Humility (विनम्रता ) : विनम्रता लीडर की सबसे महत्वपूर्ण क्वालिटी है, कोई भी अच्छा लीडर हिटलर नहीं होता। । अच्छा लीडर हमेशा विनम्रता से बात करता है कभी सख्ती नहीं करता। इसका मतलब अगर आप एक कंपनी में एक अच्छे manager या team leader बनाना चाहते हैं तो आपको विनम्रता को अपनाना होगा।
  6. Self Confidence (आत्मविश्वास) – आत्मविश्वास एक लीडर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप अच्छे लीडर या मैनेजर बनना चाहते है तो आपको अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाना होगा। इसके लिए आप मेरे बताये हुए आत्मविश्वास बढ़ाने के कामयाब तरीके use कर सकते है।
  7. Stress Management (तनाव का मैनेजमेंट) – एक अच्छा लीडर तनाव को हैंडल करना बखूबी जनता है। अगर आप अच्छे लीडर बनना चाहते है तो आपको Stress Management सीखना होगा। आप उसके लिए योग या और दूसरे initiative ले सकते है।
  8. Strategic Planning (रणनीतिक योजना) : एक लीडर Strategic Planning में बहुत माहिर होता है।  उसे Market और अपने Competitor के बारे में सब पता होता है । Strategic Planning कैसे करना है और कहा क्या स्टेप लेने है उसे सब पता होता है।
  9. Focus (ध्यान लगाना) : Focus अच्छे लीडर के लिए बहुत जरुरी है  वो problems के ऊपर अपना ध्यान देने के  बजाय solutions की तरफ ध्यान देते है।  वो Result के लिए पूरी कोशिश करता है। अगर आप अच्छे लीडर बनना चाहते है तो आपको Focus करना होगा।
  10. Problem Solver (समस्या का निवारण) – Problem Solving भी लीडर की एक महत्वपूर्ण क्वालिटी है। लीडर हमेशा Solution ढूंढता है। Problem Comes from anywhere solution comes from Me. यह एक लीडर का मंत्र होता है।

आप एक अच्छे लीडर या मैनेजर बनना चाहते है तो आपको यह सब क्वालिटी अपनानी होगी।

उम्मीद करता हूँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। एक निवेदन है आप इस लेख को फेसबुक एंव अन्य सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें| आपका यह प्रयास हमें और अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Article
start wordpress blog

How to make a Wordpress Blog?

Next Article
after wordpress installation

15 Key Things to do after installing WordPress