Newsletter
Follow

Subscription Form

Sandeep Maheshwari Success story in Hindi

Sandeep Maheshwari एक बहुत ही कामयाब Entrepreneur और मोटिवेशनल स्पीकर है। संदीप महेश्वरी ने अब तक लाखो लोगो की ज़िन्दगी में बदलाव लाया है। वो उन करोडो लोगो में से एक है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की। Sandeep Maheshwari का जीवन कोई प्रेरणा सूत्र से कम नहीं है। उनसे जितना सीखा जाये उतना कम है। लाखो लोगो ने उनके लाइफ चेंजिंग सेमिनार से काफी कुछ सीखा है। तो चलिए पढ़ते है Sandeep Maheshwari Inspirational story hindi में।

sandeep maheshwari success story

Sandeep Maheshwari Success story in Hindi

Sandeep Maheshwari संदीप महेश्वरी का परिवार एलुमिनियम के बिज़नेस में था, यह बिज़नेस बंध होने के बाद परिवार की जिम्मेदारी संदीप के ऊपर आ गई उन्होंने अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकते थे. शरुआत में उन्होंने एक सामान बननेवाली Multi-National Company में Marketing का काम किया। बाद में वो हर  तरह का काम करते गए जो उन्हें मिला। यहाँ तक के उन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई T.Y. B.Com को बिच में ही छोड़ दिया । अब उन्होंने निच्छय किया की उन्हें किसी और विषय का अभ्यास करना चाहिए जिसमे उनकी रूचि हो।

वे मॉडलिंग की दुनिया से आकर्षित हुए और 19 साल की उम्र में मॉडल के रूप में उन्होंने अपना करियर शरू किया। मॉडलिंग की दुनिया में उनको काफी परेशानियों का सामना किया। यहाँ  उन्होंने ये निच्छित किया की वे दुसरे मॉडल जो संघर्ष कर रहे हो उन्हें प्रेरित करेंगे और इसी प्रकार उन्होंने कुछ समय बाद अपनी खुद की कंपनी मैश ऑडियो प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण किया और portfolios बनाना शुरू किया।

उसके बाद साल २००२ में उन्होंने अपने तीन मित्रो के साथ मिलकर एक और कंपनी का निर्माण किया जो सिर्फ ६ महीने में बंध हो गई। साल २००३ में संदीप महेश्वरी ने सिर्फ १० घंटे ४५ मिनट में 122 मॉडल्स के 10000 से भी ज्यादा फोटो लेकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली कंपनी का निर्माण किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड के कारन वो काफी लोगो का ध्यान अपने और खींच सके। 

२००६ में केवल २६ वर्ष की आयु में उन्होंने ImageBazaar.Com की शरुआत की। ImageBazaar.Com की शुरआत सही नहीं थी उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनकी वेबसाइट की फंक्शन अच्छी नहीं थी उसकी वजह से सेल कम हो रही थी । काफी मेहनत के बाद वो ImageBazaar.Com को सफल कर पाए ।

आज, ImageBazaar में भारत की 1 करोड़ से भी ज्यादा फोटो है जो की विश्व में सबसे ज्यादा और साथ ही 45 देशो में 7000 से भी ज्यादा ग्राहक है। ImageBazaar में वो unique photos upload करते है और उनका Sale करते है।

Sandeep Maheshwari Story on YouTube

Sandeep Maheshwari एक successful entrepreneur के साथ-साथ, दुनियाभर के लाखो-करोडो लोगो के सलाहकार, आदर्श और Youth Icon भी है. वे लगातार लोगो को प्रेरित करते रहे और उनका जीवन “आसान” बनाते है।

Sandeep Maheshwari के अनमोल विचार – Hindi Quotes by Sandeep Maheshwari

#1 If you are searching for that person who will change your life, take a look in the Mirror.

In Hindi -अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आप खुद को आईने में देख लें। 

#2 If you have more than you need share it with those who need it the most.

In Hindi -अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे जरूर शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है। 

#3 Those who cannot change their minds cannot change anything.

In Hindi – जो लोग अपनी सोच नहीं  बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।

#4 A ‘Desire’ changes nothing, A ‘Decision’ changes something but.. A ‘Determination’ changes everything.

In Hindi – एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है .

#5 Success always hugs you in private..! But failure always slaps you in the public..! That’s Life.

In Hindi – सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है .! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है ..! यही जीवन है.

 Please share this post with your friends and motivate them as well.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Article
make money internet

Make Money Online - इंटरनेट से पैसे कमाने के 5 तरीके

Next Article
failure to success

Failure to Success - असफलता से सफलता की ओर