Newsletter
Follow

Subscription Form

स्टीव जॉब्स के Motivational हिंदी कोट्स

Steve Jobs Quotes – स्टीव जॉब्स एक अविष्कारक और अमेरिकन बिजनेसमैन थे,उनका जीवन संघर्ष से भरपूर था। स्टीव जॉब्स ने अपने छोटे से जीवनकाल में बहोत से अविष्कार किये iPad, iPod, Touch Screen, Mac Book ये सारे उनके Famous अविष्कार है । आज दुनियां में शायद ही कोई ऐसा हो जो स्टीव जॉब्स को नहीं जानता हो, इन्हें ज़्यादातर लोग एप्पल इनकारपोरेशन के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और CEO के कारण जानते हैं, दुनियां की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी एप्पल के रचयिता स्टीव जॉब्स ने बचपन से ही दुःख देखें है, इनका जीवन काफ़ी दुःख भरा रहा है । पैसे की कमी की वजह से स्टीव जॉब्स अपनी पढाई भी पूरी कर नहीं पाये । बहोत सी परेशानी के बावजूद वो हिमंत नहीं हारे । एक गेराज से उन्हों Business ने  की शरुआत की और दुनिया में सबसे बड़े आमिर व्यक्ति में शामिल हुए। उनकी सफलता की बड़ी वजह ये थी के वो नया सोचते थे और अपनी सोच को reality में बदल ने की क्षमता रखते थे।

Also Read – Success Story of Mark Zuckerberg in Hindi

उन्हों ने अपने जीवन से ये साबित किया के आप सच्ची मेहनत और लगन से काम करे तो कोई भी मंजिल हासिल कर सकते है । इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं ।

स्टीव जॉब्स की लाइफ से प्रभावित हो कर आज में आपके लिए Steve Jobs Quotes in Hindi और Steve Jobs के अनमोल विचारों को हिंदी में लेकर आए हैं मुझे विश्वास है के आप अगर उनके विचारो या कोट्स को फॉलो करे तो आपकी ज़िन्दगी में बड़ा बदलाव आ सकता है।

steve jobs motivational quotes

Steve Jobs Quotes in Hindi

  1. Stay Hungry Stay Foolish – भूखे पेट रहे और थोड़े पागल रहे ।
  2. Your Time is limited so don’t waste it living someone else life – आपका समय निर्धारित है आपके समय को किसी और के लिए जीने में मत बिगाड़े ।
  3. Have the courage to follow your heart and intuition – आपके मन के सहज विचारो को पालन करने की हिमत रखे ।
  4. Think Different – कुछ नया सोचे ।
  5. Innovation distinguishes between a leader and a Follower – कोई भी नयी खोज एक बेहतरीन लीडर और एक अनुयायी के बीच हमेशा अंतर करती है !
  6. कोई भी सफलता केवल एक रात में नहीं मिलती है, उसके पीछे ना जाने कितने सालों की कड़ी मेहनत होती है।
  7. ये दुनियां आपको तभी पहचान सकेगी, जब आप दुनियां को अपनी क्षमताओं से परिचय कराओगे ।
  8. अगर आप हर दिन ऐसे जिये जैसे कि वो आपकी ज़िन्दगी का आख़िरी दिन है तो, यक़ीनन आपकी जिंदगी बेहतरीन होगी ।
  9. Creativity is just connecting things – रचनात्मकता का मतलब वस्तु को जोड़ने से होता है ।
  10. ये दुनियां आपको तभी पहचान सकेगी, जब आप दुनियां को अपनी क्षमताओं से परिचय कराओगे ।
  11. जो लोग इस बात को दीवानो तरह सोंचते हैं, कि वो दुनियां बदल सकते हैं, वही दुनियां को बदलते हैं ।
  12. If you want it, you can fly, you just have to trust you a lot. – अगर आप चाहे तो आप उड़ भी सकते है सिर्फ आपको अपने पर भरोसा करना होगा ।
  13. गुणवत्ता का मापदंड बनिए, बहुत सारे लोग ऐसे वातावरण के आदि नहीं होते जिनसे उत्कृष्टता की उम्मीद की जाती है ।
  14. महान कार्य करने का एकमात्र तरीक़ा यह है, कि आप अपने काम से प्यार करें।
  15. सफल और असफल उद्यमियों में आधा फ़र्क तो केवल दृढ़ विश्वास का है।
  16. अपने दिल की सुनिए उसे पता होता है, कि आप सच में बनना क्या चाहते हैं ।
  17. आने वाले कल को खुश बनाओ, ना कि जो हो गया उसे सोंचते रहो।
  18. इस ज़िन्दगी का सबसे बड़ा अविष्कार मौत है।
  19. महान कार्य करने का बस एक ही तरीक़ा है वो करो जिसे तुम करना पसंद करते हो, अगर अभी तक तुम्हें वो नहीं मिला है तो खोजते रहो, लेकिन समझौता कभी मत करो ।
  20. क्या नहीं करना चाहिए इसका फ़ैसला भी उतना ही ज़रूरी है जितना कि यह फ़ैसला लेना, कि क्या करना चाहिए ।
  21. पुरानी बातो की चिंता करने से पहले आओ कल के लिए कुछ अविष्कार करे ।
  22. महान कार्य बिज़नेस में अकेले के द्वारा नहीं किया जा सकता उसके लिए टीम की आवश्यकता होती है ।
  23. मेरा काम लोगो के लिए आसान बनाना नहीं है मेरा काम उनको बेहतर बनाना है ।
  24. दुनिया का रीच आदमी बनाना मेरे लिए मायने नहीं रखता ये मायने रखता है के मैंने कुछ अलग और आश्चर्यजनक किया ।
  25. यदि आपकी नज़र लाभ पर रहेगी तो आपका ध्यान उत्पाद की गुणवत्ता से हट जाएगा, लेकिन यदि आप एक अच्छा उत्पाद बनाने पर ध्यान लगाओगे तो लाभ अपने आप आपका अनुसरण करेगा।

आशा रखता हूँ के Steve Jobs Hindi Quotes की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी मुझे इसके बारे में कमेंट करके ज़रूर बताए अगर आपको ये पोस्ट में कुछ कमी लग रही हो या आपके पास और कोई स्टीव जॉब्स के कोट्स हो तो मुझे बताये ।

यह पोस्ट अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट Facebook, Whatsapp, Instagram और  Twitter पर ज़रूर शेयर करे ।

आपका एक share और Like मेरा हौसला बढ़ता है और अच्छा और नया लिखने के लिए प्रेरित करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Article
failure to success

Failure to Success - असफलता से सफलता की ओर

Next Article
Rakesh Jhunjhunwala Success Story Hindi

Rakesh Jhunjhunwala success story in Hindi